Fri, Dec 26, 2025

ट्रांसफर के लिए किया आवेदन फॉर्म वापस लेना चाहते हैं, राज्य शासन ने शिक्षकों को दी ये सुविधा, पढ़ें डिटेल

Written by:Atul Saxena
Published:
स्कूल आवंटित हो जाने के बाद शिक्षकों को इसकी सूचना दी जाएगी,  20 जून तक शिक्षकों के पास स्थानातंरण संबंधी पत्र भेजा जायेगा। 23 जून से 30 जून तक शिक्षकों को नै पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइन करना होगा ।
ट्रांसफर के लिए किया आवेदन फॉर्म वापस लेना चाहते हैं, राज्य शासन ने शिक्षकों को दी ये सुविधा, पढ़ें डिटेल

मध्य प्रदेश की तरह बिहार में भी तबादलों की प्रक्रिया चल रही है, यहाँ बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ऐच्छिक ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। अब इनमें से कई शिक्षक ऐसे हैं जो जिस विद्यालय में पदस्थ हैं वहीं रहना चाहते हैं यानि वे अपना आवेदन वापस लेना चाहते हैं, शिक्षकों के अनुरोध पर राज्य सरकार ने उन्हें इसके लिए एक सुविधा मुहैया कराई है।

जानकारी के मुताबिक बिहार में करीब 2 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है वे अपने मनपसंद किसी दूसरे स्कूल में ट्रांसफर चाहते हैं लेकिन इसी बीच कई शिक्षक ऐसे सामने आये जिनका विचार बदल गया है और अब वे ट्रांसफर नहीं चाहते, ऐसे हजारों शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री और विभाग के अल अधिकारियों से इसके लिए अनुरोध किया है

शिक्षकों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें इसके लिए अनुमति दे दी है और विभाग ने आज मंगलवार से ई-शिक्षा कोष पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया है जिससे जो शिक्षक अब स्थानातंरण नहीं चाह रहे हैं वो अपना आवेदन वापस ले सकें।

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ले सकते हैं आवेदन वापस

शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि कल मंगलवार से ई-शिक्षा कोष पोर्टल  खोला जा रहा हैं,  इस व्यवस्था से उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जिन्होंने स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है लेकिन अब वर्तमान विद्यालय में ही बने रहना चाहते हैं और आवेदन फॉर्म वापस लेना चाहते हैं। ऐसे शिक्षक अपनी आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन वापस ले सकते हैं।

अन्य शिक्षकों को स्थानातंरण का विकल्प बढ़ जाएगा

विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से अन्य शिक्षकों को स्थानातंरण का विकल्प बढ़ जाएगा। आपको बता दें पिछले सप्ताह शिक्षा विभाग ने एक लाख 30 हजार शिक्षकों को स्थानांतरित करते हुए उनकी पदस्थापना के लिए जिला आवंटित किये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यालय आवंटित कर रहे हैं ये काम 15 जून तक पूरा किया जाना है।

20 जून तक शिक्षकों को मिल जायेगा ट्रांसफर लैटर 

स्कूल आवंटित हो जाने के बाद शिक्षकों को इसकी सूचना दी जाएगी,  20 जून तक शिक्षकों के पास स्थानातंरण संबंधी पत्र भेजा जायेगा। 23 जून से 30 जून तक शिक्षकों को नै पदस्थापना वाले स्कूल में ज्वाइन करना होगा ।