Hindi News

राजस्थान: रामगंज मंडी में बागेश्वर महाराज की कथा में उमड़ा जनसैलाब, अंतिम दिन 6 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति का दावा

Written by:Banshika Sharma
Published:
राजस्थान के रामगंज मंडी में आयोजित गौ माता महोत्सव श्रीराम कथा में ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली। कथा के अंतिम दिन लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं ने एक साथ कथा का श्रवण किया, जिसके ड्रोन वीडियो अब वायरल हो रहे हैं।
राजस्थान: रामगंज मंडी में बागेश्वर महाराज की कथा में उमड़ा जनसैलाब, अंतिम दिन 6 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति का दावा

राजस्थान के रामगंज मंडी में आयोजित गौ माता महोत्सव श्रीराम कथा का समापन एक ऐतिहासिक जनसमूह की उपस्थिति के साथ हुआ। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आयोजन के तीनों दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन अंतिम दिन भीड़ का यह आंकड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाखों में पहुंच गया।

स्थानीय सूत्रों और आयोजन समिति के अनुसार, कथा के आखिरी दिन लगभग 5 से 6 लाख भक्तों ने एक साथ बैठकर कथा का रसपान किया। इतनी विशाल संख्या में श्रद्धालुओं का जुटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव-देहात से लेकर शहरी इलाकों तक, हर वर्ग के लोग इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।

ड्रोन वीडियो में दिखा अद्भुत दृश्य

कथा स्थल के आसमान से लिए गए दृश्य (ड्रोन शॉट्स) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि मुख्य पंडाल पूरी तरह खचाखच भरा हुआ है। पंडाल के बाहर भी जहां तक नजर जाती है, वहां तक अपार जनसमूह दिखाई दे रहा है। Social Media प्लेटफॉर्म्स पर यूजर इन तस्वीरों को साझा कर रहे हैं।

धार्मिक एकता का प्रतीक

राजस्थान में संभवतः यह पहला ऐसा अवसर है जब किसी धार्मिक कथा में इतनी भारी तादाद में लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई हो। विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों में लाखों लोगों की सहभागिता हिंदू समाज में बढ़ती एकजुटता का संकेत है। बागेश्वर महाराज की कथाओं के माध्यम से सनातनी समाज एक सूत्र में बंधता नजर आया।