MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

श्मशान घाट डूबा, अंतिम संस्कार अटका… बीजेपी नेता ने 2 घंटे में बना दिया पुल!

Written by:Deepak Kumar
Published:
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू में बारिश से श्मशान घाट डूब गया, जिससे शवयात्रा रुक गई। भाजपा नेता कमल दाधीच ने 2 घंटे में अस्थायी पुल बनवाकर रास्ता साफ किया। स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
श्मशान घाट डूबा, अंतिम संस्कार अटका… बीजेपी नेता ने 2 घंटे में बना दिया पुल!

राजस्थान में मानसून अब कहर बरपाने लगा है। चूरू जिले के सुजानगढ़ इलाके में तेज बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश से चापटिया तलाई ओवरफ्लो हो गई, जिससे भोजलाई बास में स्थित चापटिया श्मशान घाट पूरी तरह पानी में डूब गया। हालात ऐसे बन गए कि एक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना भी मुश्किल हो गया। शवयात्रा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा क्योंकि श्मशान घाट तक पहुंचने का रास्ता ही पानी में डूब गया था।

भाजपा नेता ने 2 घंटे में बनवाया अस्थाई पुल

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेता कमल दाधीच ने तुरंत पहल की। उन्होंने महज दो घंटे में एक अस्थाई पुल तैयार करवाया, जिससे शवयात्रा बिना रुकावट श्मशान घाट तक पहुंच सकी। यह पुल करीब 125 फीट लंबा था और इसे कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल होने वाले सामान से तैयार किया गया। इस अंतिम यात्रा में लगभग 200 लोग शामिल थे। कमल दाधीच ने बताया कि इस पुल को अगले एक महीने तक के लिए रखा जाएगा ताकि भविष्य में भी कोई दिक्कत न हो।

नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप

कमल दाधीच ने नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर चापटिया तलाई में भरे पानी को निकालने के लिए समय पर मोटरें चलाई जातीं, तो यह समस्या पैदा ही नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बरसात से पहले जरूरी तैयारियां की जानी चाहिए थीं ताकि आम लोगों को परेशान न होना पड़े।

स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग

मोहल्ले के लोगों ने नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि हर साल बारिश में चारों तरफ पानी भर जाता है, जिससे न केवल शवयात्रा, बल्कि गौशाला, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाए ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।