MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ‘मानसून का रौद्र रूप’! आज दिखेगा भयंकर तबाही का मंजर? 20 से ज्यादा जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी

Written by:Deepak Kumar
Published:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। 16 जुलाई को भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जलभराव और बांधों में बढ़ते जलस्तर से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ‘मानसून का रौद्र रूप’! आज दिखेगा भयंकर तबाही का मंजर? 20 से ज्यादा जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और उसकी मेहरबानी जमकर बरस रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे सड़कें, गलियां और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बुधवार 16 जुलाई को मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में काली घटाएं जमकर बरसने वाली हैं।

बांधों में बढ़ा पानी, जलप्रवाह को लेकर अलर्ट

लगातार बारिश की वजह से प्रदेश के कई बड़े और छोटे बांधों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा है। जल संसाधन विभाग ने बांधों की स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर पानी छोड़ने की नौबत आ सकती है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। लोग अपने-अपने इलाकों में सतर्कता बरतें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

डिप्रेशन और कम प्रेशर से बदला मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बने डिप्रेशन और पूर्वी भारत से आए कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इन दोनों मौसमी सिस्टमों के कारण राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन और रातभर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

जनजीवन प्रभावित, स्कूल बंद होने की संभावना

लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। स्कूलों को लेकर भी प्रशासन किसी बड़े निर्णय की तैयारी कर रहा है। कुछ जिलों में निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। कई जगह सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।