Hindi News
Sun, Jan 11, 2026

Rajasthan Weather: 1 हफ्ते शुष्क रहेगा मौसम, घने कोहरे व कोल्ड डे का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, पढ़े IMD का नया अपडेट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Rajasthan Weather: पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि सुबह और देर रात के समय कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
Rajasthan Weather: 1 हफ्ते शुष्क रहेगा मौसम, घने कोहरे व कोल्ड डे का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, पढ़े IMD का नया अपडेट

जनवरी में राजस्थान के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार-शनिवार (9-10 जनवरी 2026) को जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। कई स्थानों पर कोल्ड डे और कोल्ड वेव जैसी स्थिति भी बनी रही। इस अवधि में सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को सीकर, नागौर, झुंझुनूं, पिलानी और चूरू में हल्की बारिश दर्ज की गई। झुंझुनूं में 5 मिमी बारिश दर्ज होने की बात कही गई है।

कोहरे के कारण यातायात प्रभावित रहा। सुबह के समय कई जगह सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD), जयपुर के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिर सकता है और कुछ स्थानों पर कोल्ड वेव चलने की संभावना है। साथ ही 11-12 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज कोल्ड वेव चलने का अनुमान जताया गया है।

एक हफ्ते मौसम रहेगा शुष्क

  • मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर की दैनिक रिपोर्ट (10 जनवरी 2026) के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के कुछ क्षेत्रों में अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा छा सकता है। इस दौरान कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की भी संभावना है।
  • खास करके अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा, कोचपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू और डीडवाना-कुचामन , श्रीगंगानगर, फलोदी, नागौर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां और अजमेर में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।

राजस्थान के इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

  • श्रीगंगानगर कलेक्टर मंजू के आदेशानुसार, नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए 12 जनवरी तक अवकाश रहेगा। पाली में भी कक्षा 5वीं तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।
  • जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, बूंदी, जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा, टोंक, भरतपुर, नागौर, राजसमंद, पाली, झुंझुनूं, कोटपूतली-बहरोड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बाड़मेर, अजमेर, दौसा, बालोतरा और डीग जिलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी, 12 जनवरी, 2026 (सोमवार) से स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। 11 जनवरी को रविवार है, जिसके चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे।