राधा-कृष्ण के प्रेम के प्रतीक, विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठामार होली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह आयोजन 25 फरवरी को होगा, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए रूट प्लान को अंतिम रूप दिया। इससे पहले 24 फरवरी को लड्डू होली और 26 फरवरी को नंदगांव में लठामार होली खेली जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं को पहले से बेहतर व्यवस्थाएं मिलेंगी। व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एडीएम प्रशासन डॉ. अमरेश कुमार और एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बरसाना पहुंचकर राधारानी मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं के लिए यह रहेगा एंट्री-एग्जिट प्लान
एसपी देहात के अनुसार, 24 फरवरी से राधारानी मंदिर का मार्ग पूरी तरह एकल (वन-वे) रहेगा। श्रद्धालुओं को नया बस स्टैंड से ‘हमारो प्यारो बरसाना’ गेट होते हुए बाग मोहल्ला और सुदामा चौक के रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। दर्शन के बाद श्रद्धालुओं के निकलने के लिए जयपुर मंदिर मार्ग से जाटव मोहल्ला होते हुए यादव मोहल्ला तिराहे का रास्ता तय किया गया है।
अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में एक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं को गोवर्धन ड्रेन से नाले की पटरी के रास्ते कटारा पार्क से नया बस स्टैंड की ओर लाया जाएगा, जहां से उन्हें छोटे-छोटे समूहों में मंदिर की ओर भेजा जाएगा। सभी श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल नया बस स्टैंड पर ही उतरवा लिए जाएंगे।
23 फरवरी शाम से वाहनों की ‘नो-एंट्री’
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 23 फरवरी की शाम से ही बरसाना में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। शहर की गलियों में भी बैरिकेडिंग की जाएगी। स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड दिखाने पर नया बस स्टैंड मार्ग से प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं, सुदामा मार्ग स्थित लाडो द्वार केवल नंदगांव-बरसाना गोस्वामी समाज के लिए ही खुला रहेगा, आम श्रद्धालुओं का यहां से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
परिक्रमा मार्ग में बदलाव, चार कंट्रोल रूम बनेंगे
लठामार होली के दौरान गहवर वन की परिक्रमा बंद रहेगी, जबकि ब्रह्मांचल पर्वत की बड़ी परिक्रमा सुचारू रूप से जारी रहेगी। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु सुदामा चौक की नई सीढ़ियों से प्रवेश कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए राधारानी मंदिर, थाना बरसाना, ‘हमारो प्यारो बरसाना’ गेट और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।





