क्या आपकी शादी बार-बार तय होकर टूट रही है? या फिर कोई अच्छा रिश्ता आते-आते रुक जाता है? अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो ये सभी समस्याएं उसी का असर हो सकती हैं। लेकिन घबराइए मत, ज्योतिष के अनुसार कुछ सरल उपायों से इस दोष को शांत किया जा सकता है।
वहीं अगर कर्ज का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और आप लाख कोशिशों के बाद भी इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो मंगलवार का दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा और कुछ प्रभावशाली टोटके न सिर्फ कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं, बल्कि जीवन में स्थिरता और सफलता का मार्ग भी खोल सकते हैं।
मंगलवार को करें ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति
मंगलवार को माना जाता है कि हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन अगर आप सच्चे मन से पूजा करें और साथ में कुछ सरल उपाय अपनाएं, तो धीरे-धीरे जीवन से कर्ज की परेशानी दूर हो सकती है।
मंगलवार को सुबह स्नान करके हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं। इसके साथ ही “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। मान्यता है कि इससे मानसिक शांति और आर्थिक राहत मिलती है।
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ और हनुमान मंदिर में लाल कपड़े में मसूर की दाल और सिन्दूर चढ़ाना भी बहुत फलदायी माना गया है। कुछ लोगों ने अपने अनुभव में बताया है कि इन उपायों से उनके पुराने कर्ज धीरे-धीरे उतर गए।
मंगल दोष का असर हो जाएगा कम, अगर करें ये टोटके
चमेली का तेल और लाल फूल अर्पित करें
हर मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के समक्ष चमेली का तेल और लाल फूल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। यह उपाय कुंडली में स्थित उग्र मंगल को शांत करता है और जीवन में संतुलन लाता है। साथ ही, इससे मानसिक तनाव भी कम होता है।
जरूरतमंद को मसूर दाल, लाल वस्त्र का दान
मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार को जरूरतमंद लोगों को मसूर की दाल, लाल वस्त्र और तांबे के बर्तन का दान करें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मकता बढ़ाता है। माना जाता है कि इससे आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव भी दूर होते हैं।
रामरक्षा स्तोत्र या हनुमान बाहुक का पाठ करें
मंगलवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में रामरक्षा स्तोत्र या हनुमान बाहुक का श्रद्धापूर्वक पाठ करें। इससे न केवल मंगल दोष शांत होता है, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। यह उपाय मन, मस्तिष्क और ग्रहों को संतुलित करने का प्रभावशाली तरीका माना गया है।
सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन पर दिखता है असर
इन उपायों का असर सिर्फ कुंडली या आध्यात्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी राहत देने वाला होता है। कई लोग जो लंबे समय से कर्ज या वैवाहिक परेशानी से जूझ रहे थे, उन्होंने इन उपायों को अपनाकर धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव महसूस किया है।
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हर उपाय तभी असर करता है जब श्रद्धा, संयम और नियमितता के साथ किया जाए। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने मंगलवार के टोटकों को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं, जिससे ये बात साबित होती है कि ये उपाय किसी चमत्कार से कम नहीं।
क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का संबंध साहस, ऊर्जा और धन से है। जब ये अशुभ स्थिति में होता है, तो जीवन में रुकावटें आती हैं। इसलिए मंगलवार के दिन किए गए उपाय मंगल को शांत कर सकते हैं और जीवन में स्थिरता ला सकते हैं।
सरकार या किसी संस्था की सीधी प्रतिक्रिया भले न हो, लेकिन धार्मिक स्थलों पर बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और हनुमान मंदिरों में उमड़ती भीड़ ये जरूर बताती है कि लोग फिर से पुरानी परंपराओं की ओर लौट रहे हैं।





