MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

राजाओं वाली जिंदगी गुजारते हैं इस मूलांक के लोग, इनके पास खींची चली आती है शोहरत

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
हमारे जीवन में अंको का बहुत गहरा महत्व है। जिस तरह से हम राशियों के जरिए अपने जीवन में भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। उस तरह से अंकों के माध्यम से भी सब कुछ जान सकते हैं।
राजाओं वाली जिंदगी गुजारते हैं इस मूलांक के लोग, इनके पास खींची चली आती है शोहरत

अंक ज्योतिष हमें अलग-अलग मूलांक के लोगों की जानकारी देने का काम करता है। इसके जरिए हम व्यक्ति के व्यवहार से लेकर उसके अंदर मौजूद गुण और आने वाले भविष्य के बारे में जान सकते। हमें बस व्यक्ति की जन्म तिथि से कुछ मूलांक प्राप्त करने होते हैं और सब कुछ हमारे सामने होता है।

ज्योतिष के मुताबिक कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किस्मत के धनी कहलाते हैं। यह राजा महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते हैं। इनके जीवन में राजसी ठाठ बाट की कोई कमी नहीं रहती। यह सुख सुविधाओं से भरपूर जीवन जीते हैं। इन्हें लग्जरी वैसे भी बहुत पसंद होती है। चलिए इस मूलांक के लोगों के बारे में जान लेते हैं।

मूलांक 1

अंक ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक एक कहलाता है। यह सूर्य का अंक है जो ग्रहों का राजा है। यही कारण है कि मूलांक के लोगों का जीवन भी राजा महाराजाओं की तरह गुजरता है। अपने जीवन में हर तरह की सुख सुविधा प्राप्त करते हैं।

कैसा होता है स्वभाव

इस मूलांक के लोगों के स्वभाव की बात करें तो स्वामी ग्रह सूर्य इन्हें ईमानदार और दृढ़ निश्चयी स्वभाव का बनाता है। यह सामाजिक रूप से बहुत सक्रिय होते हैं। इनका स्वभाव इन्हें समाज में खूब मान सम्मान दिलाने का काम करता है।

महत्वकांक्षाओं से भरपूर

इस मूलांक के लोग महत्वाकांक्षी स्वभाव के होते हैं। अपनी मेहनत के दम पर यह जीवन का हर लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं। यह स्वभाव से बहुत आत्मनिर्भर होते हैं और अपने फैसलों में किसी की दखलअंदाजी इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होती।

मिलती है खूब धन दौलत

इस मूलांक के लोग किस्मत के बहुत धनी होते हैं और इन्हें कभी भी पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। मेहनत के दम पर ये खूब धन दौलत और सफलता हासिल करते हैं। इनके अंदर एक अट्रैक्शन होता है जो शोहरत को अपनी तरफ खींचता है।

ये बनते हैं अच्छे नेता

सूर्य का प्रभाव इन लोगों को बेहतरीन लीडर बनाने का काम करता है। इनकी नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है। अगर यह अपने हाथ में कोई जिम्मेदारी लेते हैं तो उसे अच्छी तरह से निभाते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।