MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

किसान के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, फ़ोन पर मांगी थी फिरौती, आरोपी बेसुराग

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
किसान के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, फ़ोन पर मांगी थी फिरौती, आरोपी बेसुराग

सागर| मध्य प्रदेश के सागर जिले में किसान के बेटे के अपहरण और फिरौती न मिलने के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है| पुलिस को छात्र का शव झाड़ियों में मिला|  उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी जिससे उसे पहचान पाना भी मुश्किल था। आठवी कक्षा का यह छात्र सोमवार शाम अपने दोस्त के साथ फुलकी खाने का कहकर घर से निकला था और फिर लापता हो गया था। छात्र के लापता होने के बाद उसके परिजनों से फिरौती की मांग का फोन भी आया था| 

जानकारी के मुताबिक  जिले के सानोधा थाना अंतर्गत ग्राम खडेरा भान निवासी सुरेश लोधी के पुत्र अनिकेत लोधी (13) की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई|  अनिकेत एक निजी स्कूल में कक्षा आठवी का छात्र था। अनिकेत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सोमवार को स्कूल से लौटकर वह घर आया और कुछ देर बाद अपने दास्ते के साथ फुलकी खाने का कहकर चला गया। अंधेरे होने पर जब अनिकेत घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश होने लगी। अनिकेत के लापता होने के बाद उसके परिजनों से फिरौती की मांग का फोन भी आया था| सानोधा थाना पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अनिकेत के अपहरण तथा फिरौती की मांग का मामला दर्ज किया था, इसके साथ पुलिस की कई टीमें अनिकेत की तलाश में जुट गई थीं| 

अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी ने अनिकेत के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी।  बदमाश ने रुपए न पहुंचाने और खबर पुलिस को देने पर अनिकेत की जान लेने की धमकी दी और फिर मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद इस नंबर से दोबारा फोन नहीं आया। हांलाकि इसी नंबर से फिरौती मांगने वालों ने गोपालगंज में रहने वाले एक व्यक्ति से बात की थी जिसे पुलिस ने मंगलवार को उठा लिया। इसी बीच मंगलवार की देर रात पुलिस को खडेरा भान ग्राम के पास अनिकेत का शव मिला| अनिकेत के चेहरे तथा सिर पर चोट के कई निशान पाए गए| शव की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी पहुंचे| फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है और मामले के जल्द खुलासे की बात कही है|