MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सागर में युवक को ज़िंदा जलाया, अस्पताल में मौत, पांच पर मामला दर्ज

Written by:Mp Breaking News
Published:
सागर में युवक को ज़िंदा जलाया, अस्पताल में मौत, पांच पर मामला दर्ज

सागर। दिवाली के मौके पर चाक चौबंद कानून व्यवस्था के बीच सागर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है| यहां कैंट थानांतर्गत झांसी रोड कजलीवन मैदान के करीब एक युवक को ज़िंदा जला दिया गया| उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई| इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई| युवक की बेल्डिंग की दुकान है, जिसको लेकर विवाद बताया जा रहा है| पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक सदर बाजार निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद दोस्त पिता मोहम्मद रफीक मकरानी बेल्डिंग का काम करता है, उसकी झांसी रोड पर एक दुकान है| बताया जा रहा है कि उसका पडोसी दुकानदार लतीफ व उसके भाई शकील से टपरिया बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे मोहम्मद दोस्त कजलीवन मैदान की तरफ से झुलसी हालत में दौड़कर आया और गिर गया। यहां टायर की दुकान पर मौजूद लोगों ने उसे आग की लपटों से घिरा देखा था। परिजन उसे 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए। शत-प्रतिशत जलने के कारण उसने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 

मोहम्मद दोस्त ने मौत से पूर्व अपने बयानों में लतीफ, सकील, संजू, देवी, सुक्कू द्वारा केरोसिन डालकर आग लगाने की बात कही है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां की है|