MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अनमोल प्रीत सिंह बने लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज, मात्र 35 गेंदों में जड़ा शतक

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अनमोल प्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा है। दरअसल अनमोलप्रीत अब लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम दर्ज था।
अनमोल प्रीत सिंह बने लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज, मात्र 35 गेंदों में जड़ा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए पंजाब के बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अनमोल प्रीत सिंह ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शानदार शतक के लगाया। अनमोल प्रीत सिंह ने 45 गेंदों पर 115 रनों की आतिशी पारी खेली।

दरअसल इससे पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। यूसुफ पठान ने 2010 में महाराष्ट्र के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं अब अनमोल प्रीत सिंह ने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक

अनमोल प्रीत सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आतिशी शतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 12 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 115 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं इस शानदार शतक के चलते अनमोलप्रीत सिंह लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि वह अभी ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क (29 बॉल में) के शतक और साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (31 बॉल में) से पीछे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के इस टूर्नामेंट में कई शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। अनमोल प्रीत सिंह शतक के चलते अब खूब सुर्खियां बटोर रहे है।

पंजाब ने 9 विकेट से हराया मुकाबला

वहीं अनमोल प्रीत सिंह की इस शानदार पारी के चलते पंजाब ने यह मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब ने अपने पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश को मात्र 164 रन के स्कोर पर रोक दिया। जिसके चलते पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे पंजाब ने मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस लक्ष्य को हासिल करने में अनमोल प्रीत सिंह की बड़ी भूमिका रही। पंजाब की टीम ने यह लक्ष्य केवल 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश को पंजाब ने 9 विकेट से हरा दिया।