इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का शानदार दौर चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मुकाबले जीतकर सभी को हैरान कर दिया है। पहले वेस्टइंडीज की टीम को T20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जगह बना ली। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका टीम से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे बड़ा बदलाव कप्तान को लेकर किया गया है दरअसल, अब पेट कमिंस की जगह एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है।
यहां जानिए टीम के क्या हुआ बदलाव?
पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन T20 मैच खेलेगी। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा 10 अगस्त से शुरू होगा। वहीं इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम जारी कर दी है। सबसे चौंकाने वाला निर्णय कप्तान पेट कमिंस को लेकर किया गया है। दरअसल, T20 और वनडे दोनों ही टीमों में कप्तान पेट कमिंस का नाम नहीं है, यानी कमिंस को इन दोनों ही सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं टीम की कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। इससे पहले भी मिचेल मार्श टीम की कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने उन पर भरोसा जताया है। वनडे टीम में कैमरून ग्रीन, जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस शामिल हैं।
यहां जानिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार मिचेल ओवन को वनडे टीम में मौका दिया है। दरअसल, इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज दौरा बेहद ही शानदार रहा था। इसके बाद अब टीम ने वनडे में भी इस खिलाड़ी को आजमाने का निर्णय लिया है। वहीं ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड दोनों ही एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि मैट शॉर्ट मांसपेशियों में खिंचाव से ठीक हो जाने के बाद अब वनडे और T20 में खेलते नजर आएंगे। पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी इन दोनों सीरीज से बाहर हैं। बता दें कि T20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 अगस्त को, दूसरा मुकाबला 12 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं वनडे में पहला मुकाबला 19 अगस्त, दूसरा मुकाबला 22 अगस्त और तीसरा मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम
मिचेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।





