टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा की जा रही है। 7 फरवरी से यह टूर्नामेंट शुरू होगा, जबकि 8 मार्च तक खेला जाएगा। आईसीसी के इस बड़े इवेंट से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला था। दरअसल पाकिस्तान ने भारत में अपने मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया। अब एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल बांग्लादेश ने भी भारत में अपने मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसे में सवाल है कि शेड्यूल जारी होने के बाद क्या एक बार फिर इसमें बदलाव होगा और क्या बीसीसीआई किसी टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर करवा सकती है।
दरअसल बांग्लादेश के भारत में खेलने से इनकार करने के बाद अब आईसीसी के नियमों और बीसीसीआई की ताकत को लेकर नई बहस छिड़ गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीसीसीआई किसी देश की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर करवाने की पावर रखता है। चलिए जानते हैं कि ऐसा हो सकता है या नहीं।
भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। इसे लेकर बांग्लादेश के खेल मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी कहा है कि बांग्लादेश की टीम भारत में मुकाबले नहीं खेलेगी। हालांकि आईसीसी की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद ही यह स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
दरअसल इसमें सबसे बड़ी भूमिका आईसीसी की रहेगी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टीम/बोर्ड unilateral फैसला नहीं कर सकता। किसी भी क्रिकेट बोर्ड को यह अधिकार नहीं है कि वह अपने दम पर मैच के स्थान में बदलाव कर सके। अगर कोई टीम सुरक्षा या अन्य ठोस कारणों से किसी देश में नहीं खेल पाती है तो जरूरत पर आईसीसी वैकल्पिक व्यवस्था करता है। हालांकि अब तक आईसीसी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि आईसीसी इस मामले में जल्द ही कोई निर्णय ले सकता है।
क्या बीसीसीआई करवा सकता है किसी टीम को बाहर?
बता दें कि बीसीसीआई के पास यह पावर नहीं है कि वह किसी भी टीम को वर्ल्ड कप से बाहर करवा सके। हालांकि बीसीसीआई क्रिकेट में सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है, लेकिन वह किसी भी देश की टीम को आईसीसी के टूर्नामेंट से बाहर नहीं कर सकता। यह अधिकार केवल आईसीसी के पास है और नियमों के तहत आईसीसी ही इसमें कोई फैसला ले सकता है। बांग्लादेश द्वारा भारत में खेलने से मना करने पर आईसीसी वैकल्पिक मैदान चुन सकता है। इसके अलावा आईसीसी बांग्लादेश पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकता है। कोशिश यही रहती है कि टूर्नामेंट को बिना किसी टीम को बाहर किए पूरा किया जा सके।





