अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है। मिचेल को यह इनाम भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए मिला है।
डेरिल मिचेल अब 845 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि विराट कोहली 795 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यह दूसरी बार है जब मिचेल नंबर-1 बने हैं, लेकिन पिछली बार वह सिर्फ तीन दिनों तक ही इस कुर्सी पर रह पाए थे।
भारत के खिलाफ सीरीज बनी गेम-चेंजर
भारत दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज डेरिल मिचेल के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उन्होंने इस सीरीज में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। मिचेल ने दो शानदार शतकों की मदद से कुल 352 रन बटोरे और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया। उनके इसी दमदार खेल की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर एक ऐतिहासिक सीरीज जीती।
कोहली का शतक भी नहीं आया काम
इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला भी खूब चला। उन्होंने तीन मैचों में 240 रन बनाए, जिसमें इंदौर में खेली गई 124 रनों की शानदार शतकीय पारी भी शामिल है। पहले मैच में भी उन्होंने 93 रन बनाए थे। हालांकि, उनका यह शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया को सीरीज जिताने और उनकी व्यक्तिगत रैंकिंग बचाने में नाकाम रहा।
रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों का हाल
ताजा रैंकिंग में अन्य बल्लेबाजों की स्थिति में भी बदलाव हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान एक पायदान चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, शुभमन गिल दो अर्धशतकों के बावजूद पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी वनडे में तूफानी शतक लगाकर 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है और अब वह टॉप-20 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
ऑलराउंडर्स में भी फिलिप्स को फायदा
ग्लेन फिलिप्स को उनके हरफनमौला प्रदर्शन का फायदा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी मिला है। वह 14 पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई शीर्ष पर बने हुए हैं।





