भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले T20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है और वे सीरीज में वापसी के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में 48 रनों से एकतरफा जीत हासिल की थी, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी ओर, कीवी टीम अपनी पिछली हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
रायपुर का यह मैदान T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अपेक्षाकृत नया है। यहां अब तक सिर्फ एक पुरुष T20 मुकाबला खेला गया है, जो दिसंबर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम ने 174 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी।
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी और स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऐसे में बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों का फायदा उठाने के बाद मध्य के ओवरों में संभलकर खेलना होगा।
मौसम की बात करें तो रायपुर में शुक्रवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे दर्शकों को एक पूरे 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। शाम के समय तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
इस अहम मुकाबले में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। भारतीय टीम अपने विजयी संयोजन के साथ ही उतर सकती है।
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।





