Hindi News

IND vs NZ 5th T20: संजू सैमसन होंगे बाहर? ईशान किशन की वापसी तय, आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव संभव

Written by:Rishabh Namdev
Published:
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा T20 हारने के बाद भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में बदलाव के साथ उतर सकती है। खराब फॉर्म से जूझ रहे संजू सैमसन की जगह फिट हो चुके ईशान किशन को मौका मिल सकता है, वहीं गेंदबाजी में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है।
IND vs NZ 5th T20: संजू सैमसन होंगे बाहर? ईशान किशन की वापसी तय, आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव संभव

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। चौथा मुकाबला गंवाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया पांचवें और आखिरी मैच में जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी। यह निर्णायक मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कम से कम दो बड़े बदलाव होने की प्रबल संभावना है।

लगातार मौकों के बावजूद ব্যর্থ रहे संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि चोट से उबर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

संजू सैमसन का खराब फॉर्म बना चिंता का सबब

टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें सीरीज के सभी चार मैचों में मौका दिया, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। पहले तीन मैचों में सैमसन ने क्रमशः 10, 06 और 00 रन बनाए। चौथे T20 में भी वह एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनके लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब पांचवें मैच में उनके स्थान पर सवाल उठने लगे हैं।

ईशान किशन की वापसी से मजबूत होगी बल्लेबाजी

सैमसन की जगह शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। मामूली चोट के कारण ईशान को पिछले कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, चौथे मैच के दौरान उन्हें ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान पर दौड़ते देखा गया, जिससे संकेत मिलते हैं कि वह पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।

ईशान ने सीरीज के दूसरे T20 में 76 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

गेंदबाजी में भी हो सकता है फेरबदल

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी आक्रमण में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। शुरुआती दो मैचों में खेलने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मुकाबले में फिर से मौका दिया जा सकता है। उन्हें कुलदीप यादव या रवि बिश्नोई में से किसी एक की जगह टीम में शामिल किए जाने की अटकलें हैं। टीम प्रबंधन आखिरी मैच में अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाना चाहेगा।

पांचवें T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

टीम: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई/वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।