Fri, Jan 2, 2026

IND vs NZ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का इस दिन किया जा सकता है ऐलान, इन दो बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका दूसरा मुकाबला 14 जनवरी और तीसरा व अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
IND vs NZ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का इस दिन किया जा सकता है ऐलान, इन दो बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 3 या 4 जनवरी को टीम की घोषणा की जा सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना लगभग तय है, जबकि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए आराम दिया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस वनडे सीरीज के लिए टीम किस प्रकार होगी, इसे लेकर चर्चाएं की जा रही हैं। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को अगर टीम में नहीं चुना जाता है, तो उनकी जगह किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, इस पर भी चर्चा हो रही है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल भी वापसी करने जा रहे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल को बाहर रखा गया था। टेस्ट में चोटिल होने के बाद शुभमन गिल को वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी। वहीं T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई थी। शुभमन गिल की यह वापसी अहम मानी जा रही है।

श्रेयस अय्यर फिर रहेंगे बाहर?

दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। अनफिट होने के चलते फिलहाल उनका चयन मुश्किल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर इंजर्ड हो गए थे। श्रेयस अय्यर को कंधे में चोट लगी थी, जबकि पसली में भी चोट आई थी, जिसके चलते उन्हें तीन महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवरी से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें सीरीज से बाहर रहना पड़ सकता है।

ईशान किशन को मिल सकती है जगह

वहीं बैकअप ओपनर के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। दरअसल ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल की जगह ईशान किशन को एंट्री मिल सकती है। विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर भी भारतीय टीम ईशान किशन को शामिल कर सकती है। हालांकि विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में शामिल हो सकते हैं।

ऋषभ पंत को किया जा सकता है शामिल

वनडे में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन का विकल्प भारत के पास लंबे समय से मौजूद है। ऐसे में एक बार फिर इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में रखा गया है, ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की जगह नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, जबकि टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी के विकल्प के लिए बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं, वहीं मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड इस प्रकार हो सकता है।

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।