MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

आज खेला जाएगा अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला, भारत और पाकिस्तान में होगी टक्कर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वैभव सूर्यवंशी पर एक बार फिर निगाहें होंगी, वहीं आरोन जॉर्ज, आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा से भी भारत को उम्मीदें होंगी। आज भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराकर साल 2025 में पाकिस्तान पर सातवीं जीत दर्ज कर सकती है।
आज खेला जाएगा अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला, भारत और पाकिस्तान में होगी टक्कर

आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा दिन है। दरअसल आज भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होने वाली हैं। सुबह 10:30 बजे से अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। एक तरफ भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे होंगे तो दूसरी ओर फरहान यूसुफ टीम की कमान संभालेंगे। एक तरफ धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी होंगे तो दूसरी ओर समीर मिन्हास।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी मुकाबला खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीता था। अब इस फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम से इसी तरह की उम्मीदें रहेंगी। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

सेमीफाइनल में भारत ने किया था कमाल

जानकारी दे दें कि आज होने वाला फाइनल मुकाबला आईसीसी अकैडमी, दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था। हालांकि बारिश ने मुकाबले में विघ्न डाला था, जिससे मुकाबला देरी से शुरू हुआ और ओवर घटाकर 20-20 कर दिए गए थे। इसके बावजूद भारतीय टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली थी। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज ने शानदार बल्लेबाजी की थी। आरोन जॉर्ज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। ऐसे में भारत को जॉर्ज से भी अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी, वहीं विहान मल्होत्रा से श्रीलंका के खिलाफ मिली मजबूत साझेदारी जैसी ही उम्मीद की जाएगी।

साल 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 बार हराया

बता दें कि साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर कई बार टक्कर हुई है। अब तक दोनों टीमें साल 2025 में सात बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से छह बार भारत की टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके अलावा इस साल भारतीय टीम पाकिस्तान से कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया और उसके बाद एशिया कप में भी लगातार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया। अंडर-19 एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया था, वहीं वुमेन वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। अब भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतना चाहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग- XI

भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।

पाकिस्तान- उस्मान खान, समीर मिन्हास, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर), फरहान यूसुफ (कप्तान), फहम उल हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद तैय्यब आरिफ, हारून अरशद, अली रजा और अब्दुल सुभान।