भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज को भारत ने 3 -1 से जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की, वहीं तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने आखिरी मुकाबला जीत लिया और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।
दरअसल, भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 53 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। हालांकि, साउथ अफ्रीका की ओर से लड़ाई जारी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस
मुकाबले पर नजर डालें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा मैदान में उतरे। भारत ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की। संजू सैमसन ने 22 गेंद में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, जबकि अभिषेक शर्मा ने 21 गेंद में 34 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसके बाद तिलक वर्मा आए। तिलक वर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाना शुरू किया और 42 गेंद में 73 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हार्दिक पांड्या ने 25 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली
वहीं, भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 25 गेंद में 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। भारत ने 20 ओवर में 231 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी अच्छी रही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स मैदान में उतरे। रीजा हेंड्रिक्स ने 13 रन बनाए और पवेलियन लौट गए, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 35 गेंद में 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। देवॉल्ड ब्रेविस ने 17 गेंद में 31 रन बनाए और डेविड मिलर ने 14 गेंद में 18 रन बनाए। हालांकि, एडेन मार्करम और अन्य खिलाड़ी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, देवॉल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे का विकेट अपने नाम किया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के नाम एक-एक विकेट रहा। भारत ने यह मुकाबला 30 रनों से जीत लिया और सीरीज तीन एक से अपने नाम कर ली।





