Hindi News

IND vs NZ: सूर्यकुमार-ईशान के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा T20, सीरीज में 2-0 की बढ़त

Written by:Rishabh Namdev
Published:
कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे T20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य सिर्फ 15.2 ओवर में हासिल कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
IND vs NZ: सूर्यकुमार-ईशान के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने 7 विकेट से जीता दूसरा T20, सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव (82*) और ईशान किशन (76) की विस्फोटक पारियों के दम पर भारत ने 209 रनों का बड़ा लक्ष्य महज 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार-ईशान की तूफानी साझेदारी ने छीना मैच

209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर क्रीज पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 52 गेंदों पर 122 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया।

ईशान किशन ने महज 32 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर की एक यादगार वापसी रही, क्योंकि उन्होंने लगभग दो साल बाद टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने भी 23 गेंदों पर T20 करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई।

जब सूर्या को मिला जीवनदान

पारी के 14वें ओवर में गेंदबाज जैक फाउक्स ने अपनी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव का एक आसान कैच टपका दिया। इस जीवनदान का सूर्या ने भरपूर फायदा उठाया और अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। उस ओवर में उन्होंने कुल 18 रन बटोरे। अंत में शिवम दुबे ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर भारत को जीत दिलाई।

ऐसा रहा न्यूजीलैंड की पारी का हाल

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, कीवी गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जैक फाउक्स ने अपने कोटे में 67 रन लुटाए और वह एक T20 पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले कीवी गेंदबाज बन गए।