भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
विशाखापत्तनम में मिली हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में कोई कोताही नहीं बरतना चाहेंगे और जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
संजू सैमसन के लिए अहम मौका
यह मुकाबला विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए बेहद खास है। वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे, जहां उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए सैमसन के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलना जरूरी है।
सूर्यकुमार की नजरें बड़े रिकॉर्ड पर
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वे 33 रन बना लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा (4231) और विराट कोहली (4188) ने किया है।
इसके अलावा, अगर सूर्या 48 रन बना लेते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड 511 रनों के साथ रोहित शर्मा के नाम है। सूर्यकुमार इस सीरीज में 4 मैचों में 179 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी हैं।
आंकड़ों में टीम इंडिया का दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 15 और न्यूजीलैंड ने 11 जीते हैं। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड और भी शानदार है, जहां खेले गए 15 मैचों में से 10 में उसे जीत मिली है। न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है।
कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?
तिरुवनंतपुरम में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है। ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है, जबकि बाद में स्पिनर्स प्रभावी साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर भारत ने 4 में से 3 टी-20 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।





