Sat, Dec 27, 2025

IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग के नए कैप्टन, जल्द ही शुरू होंगे आईपीएल

Published:
IPL 2022: मयंक अग्रवाल बने पंजाब किंग के नए कैप्टन, जल्द ही शुरू होंगे आईपीएल

नई, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को कैप्टन बनाने की घोषणा की है, बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कैप्टन के रूप में मयंक अग्रवाल नजर आएंगे। इससे पहले वह  वाइस कैप्टन भी रह चुके हैं और पिछले सीजन में वाइस कैप्टन की तरह उन्होंने टीम को काफी अच्छे से लिड  किया था। इस दौरान मयंक के कहा कि, ” 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार इकाई का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलने पर खुशी है।”

ये भी पढ़े… कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मार्च में ब्याज दरों-पेंशन में हो सकती है वृद्धि , जानें EPFO अपडेट

इस साल आईपीएल 2022 का सीजन मुंबई और पुणे के 4 वेन्यूज पर आयोजित किया जाएगा, और 29 मई को इसका फाइनल राउंड होगा। तो वही टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसमें 70 लीग मैचेज होंगे। इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया हिस्सा बनने जा रहे हैं। आईपीएल के सेशन  में मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टोड,  राहुल चहर, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, प्रभासिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरल, ऑडियं स्मिथ, संदीप शर्मा,राजअंगद बाबा, ऋषि धवन,  वैभव अरोड़ा, अंशु पटेल, अथर्व तायडे,  भानु राजापक्सा और बेनी हॉवेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी नजर आयेंगे।