IPL 2025 अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। 29 मई से प्लेऑफ का आगाज होगा और 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं और चार टॉप टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। ये सभी टीमें अब एक-दूसरे से भिड़ेंगी ताकि फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी अपने नाम कर सकें।
दरअसल IPL का प्लेऑफ फॉर्मेट बाकी टूर्नामेंट्स से काफी अलग और दिलचस्प होता है। इसमें पहला मुकाबला क्वालिफायर 1 कहलाता है जिसमें अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दो टीमें खेलती हैं। जो टीम जीतती है, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है। वहीं इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। फिर क्वालिफायर 1 की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालिफायर 2 होता है। इस मुकाबले की जीतने वाली टीम फाइनल में क्वालिफायर 1 की विजेता टीम से भिड़ेगी।
इन टीमों के बीच हो सकते हैं मैच
वहीं अब बात करें IPL 2025 की प्लेऑफ टीमों की, तो अब तक टीमों के नंबर डिसाइड नहीं हुए हैं। यानी अभी बाकी मैचों में जीत और हार से स्थान बदल सकते हैं। संभावना है कि टॉप-2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस जगह बना सकती है। ऐसे में ये दोनों टीमें 29 मई को क्वालिफायर 1 में आमने-सामने हो सकती है। जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस हो सकती है जो 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेल सकती है।
अगर बारिश ने बिगाड़ा खेल तो क्या होगा?
बता दें कि क्वालिफायर 2 एक जून को होगा, जिसमें क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की जीतने वाली टीम टकराएंगी। इसके बाद 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो इस सीजन के असली चैंपियन का फैसला करेगा। हालांकि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में बारिश जैसी बाधाएं भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। अगर प्लेऑफ के किसी मैच में बारिश के चलते खेल नहीं हो पाता और रिजर्व डे का प्रावधान नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में लीग स्टेज में ऊपर रही टीम को ही विजेता माना जाता है।





