MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

‘मैं बहुत खुश हूं….टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल होने पर बोले ईशान किशन, पढ़ें खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में ईशान किशन को चुना गया है, जबकि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के उपकप्तान को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, 2 साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने पर ईशान किशन ने खुशी जताई है।
‘मैं बहुत खुश हूं….टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल होने पर बोले ईशान किशन, पढ़ें खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में लंबे समय बाद ईशान किशन की वापसी हुई है, वहीं शुभमन गिल को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। 2 साल बाद ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से जगह दी गई है। अब टीम में चुने जाने पर ईशान किशन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। ईशान किशन आगामी वर्ल्ड कप के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

दरअसल स्क्वाड में चुने जाने पर न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत खुश हूं और टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।’ बता दें कि ईशान किशन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद से ही उनके टीम में चुने जाने की चर्चाएं बढ़ गई थीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की स्टोरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की स्टोरी

काफी लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने पर ईशान किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए भी खुशी जताई। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “बैक बेटर।” उन्होंने कहा कि वापसी बेहतर तरीके से हुई है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली के फाइनल में झारखंड की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी और इस पारी के चलते झारखंड की टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ईशान किशन के लिए एक और चुनौती रहेगी। बता दें कि भारतीय टीम का ऐलान न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया गया है, बल्कि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी यही टीम नजर आएगी।

क्या प्लेइंग इलेवन में जगह बनेगी?

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अगर ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जा सकती है। पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चुना है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में भी संजू सैमसन का नाम शामिल है। अगर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संभावना जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी। भारत इस सीरीज के जरिए ही अपनी प्लेइंग इलेवन तय करने का प्रयास करेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी, जबकि आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा और 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी।

हालांकि हाल ही में ईशान किशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में झारखंड की ओर से कप्तानी करते हुए शतक लगाकर उन्होंने यह इतिहास रचा था। ईशान किशन पहले ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाया है। हालिया टूर्नामेंट में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए और ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज भी थे। ईशान किशन ने 10 पारियों में कुल 517 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।