Hindi News

रिटायरमेंट पर केएल राहुल का बड़ा बयान, केविन पीटरसन से कहा- ‘मैं टीम के लिए उतना जरूरी नहीं’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल ने पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में अपने भविष्य और रिटायरमेंट पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह खुद को टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण नहीं मानते और रिटायरमेंट का समय आने पर इसे लंबा नहीं खींचेंगे।
रिटायरमेंट पर केएल राहुल का बड़ा बयान, केविन पीटरसन से कहा- ‘मैं टीम के लिए उतना जरूरी नहीं’

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केएल राहुल ने अपने भविष्य और रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है। T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में जगह नहीं बना पाने वाले राहुल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक बातचीत में कहा कि वह खुद को टीम के लिए बहुत जरूरी खिलाड़ी नहीं मानते हैं।

यह बातचीत ‘द स्विच, केविन पीटरसन’ नामक यूट्यूब चैनल पर हुई, जहां राहुल ने अपने करियर, निजी जिंदगी और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर अपनी राय रखी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और उनकी गैरमौजूदगी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

मैं टीम के लिए उतना महत्वपूर्ण नहीं

इंटरव्यू के दौरान राहुल ने एक हैरान करने वाली बात कही। उन्होंने अपनी अहमियत को कम आंकते हुए कहा कि उनके होने या न होने से क्रिकेट पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

“आप जानते हैं? मैं खुद को ये समझाने की कोशिश करता हूं कि मैं इतना महत्वपूर्ण प्लेयर नहीं हूं। हमारे देश में क्रिकेट चलता रहेगा, दुनिया में क्रिकेट चलता रहेगा। और भी जरुरी चीजें हैं।” — केएल राहुल

राहुल ने यह भी बताया कि पिता बनने के बाद जिंदगी को देखने का उनका नजरिया काफी बदल गया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ऐसा माइंडसेट मेरा हमेशा से रहा है लेकिन जब से मेरा पहला बच्चा हुआ है तब से मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया है।”

रिटायरमेंट की योजना पर क्या बोले राहुल?

जब केविन पीटरसन ने भारत में क्रिकेटरों के लिए रिटायरमेंट के फैसले को मुश्किल बताया, तो राहुल ने इस पर अपनी स्पष्ट राय रखी। उन्होंने कहा कि अगर आप खुद के प्रति ईमानदार हैं तो यह फैसला मुश्किल नहीं है।

राहुल ने कहा, “जब रिटायरमेंट का समय आना होगा तो आएगा, इसे लंबा खींचने का कोई मतलब नहीं। जाहिर है कि अभी थोड़ा वक्त है। मैं कई बार चोटिल हुआ हूं और उससे उबरना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल लड़ाई होती है। यह मानसिक लड़ाई होती है जब आप हार मान लेते हो।”

‘मैं सुपरस्टार नहीं हूं’

अपनी शख्सियत के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि वह खुद को सुपरस्टार नहीं मानते और जब लोग उनकी तारीफ करते हैं तो उन्हें अजीब लगता है। उन्होंने अपने फाउंडेशन का जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जो मौके दिए हैं, उसकी मदद से वह संघर्ष कर रहे लोगों की मदद करना चाहते हैं।

राहुल ने बताया कि कैसे उन्हें क्रिकेट से प्यार हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मेरे पापा भी क्रिकेट खेला करते थे और जब भी हमारे घर पर सभी लोग साथ होते थे तो सभी मर्द क्रिकेट खेलते थे। पापा मुझे गेंद करवाते और मैं दिन भर खेलता था, क्योंकि मुझे इसमें मजा आता था। शायद मेरी किस्मत में ही क्रिकेट खेलना लिखा था।”