Sun, Dec 28, 2025

कुलदीप यादव ने पलट दिया मैच! भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मुकाबले में 17 रनों से हराया

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 17 रनों से जीत लिया है। बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए।
कुलदीप यादव ने पलट दिया मैच! भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मुकाबले में 17 रनों से हराया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले को भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में 17 रनों से जीत लिया। शुरुआत में ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर खेल दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच को पूरी तरह पलट दिया। हालांकि कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने भारत को मुकाबले में वापस लाकर जीत दिलाई।

इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर पहले वनडे मुकाबले में 681 रन बने। मुकाबले से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रांची के मैदान के मुताबिक यह मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहेगा, लेकिन भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया और मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।

भारत की शानदार बल्लेबाजी

मुकाबले पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 349 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 18 रन निकले, जबकि रोहित शर्मा ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ को भी मुकाबले में मौका दिया गया था लेकिन वह केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया।

कुलदीप यादव ने पलट दिया मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को बुरी तरह बिखेर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी ही खो दिए थे। लेकिन उसके बाद मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 72 रनों की पारी खेली, वहीं टोनी डी ज़ोरज़ी ने 39 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से 37 रन निकले। इसके बाद पूरा मैच बदल गया। मार्को जेनसेन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कॉर्बिन बॉश ने 67 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए। जबकि पूरा मैच कुलदीप यादव ने पलट दिया। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 68 रन देकर चार विकेट हासिल किए।