MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में पीसीबी के इंतजाम को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, कहा – ‘यह शर्म की बात है…किसी ने इसपर नहीं दिया’

Written by:Rishabh Namdev
Published:
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, मोहम्मद कैफ का कहना है कि पीसीबी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के सही इंतजाम नहीं किए गए। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में मैदान को ठीक प्रकार से तैयार नहीं किया गया, जिसके चलते मैच रद्द कर दिया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी में पीसीबी के इंतजाम को लेकर बोले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, कहा – ‘यह शर्म की बात है…किसी ने इसपर नहीं दिया’

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, उन्होंने पीसीबी को खराब मेजबानी के चलते आड़े हाथों लिया है। बता दें कि बीते दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। दरअसल, पाकिस्तान द्वारा मैदान को ठीक तरह से तैयार नहीं किया गया था, सिर्फ पिच पर ही कवर्स ठीक से लगाए गए थे। वहीं, अब इसको लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी पीसीबी से नाराज नजर आ रहे हैं।

इसे लेकर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए पीसीबी पर सवाल उठाया। इस दौरान उन्होंने पीसीबी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आईसीसी के पैसों का गलत इस्तेमाल किया गया है।

यह शर्म की बात है: मोहम्मद कैफ

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाकिस्तान के रावलपिंडी में मैच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। रावलपिंडी में अत्यधिक बारिश देखने को मिली, जिसके चलते मैदान सूख नहीं सका और गीला होने की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सिर्फ पिच को कवर्स से ढकने का इंतजाम किया गया था, जिसे लेकर सभी नाराज नजर आए। मोहम्मद कैफ ने कहा कि यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी के मैदान को पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी में यह एक बड़ा मैच था, लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सवाल किया, “क्या पीसीबी ने आईसीसी के पैसे का बुद्धिमानी से उपयोग किया?”

मोहम्मद कैफ का अंदाजा बिल्कुल सही निकला

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यह ट्वीट दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के रद्द होने से पहले किया था। गौर करने वाली बात यह है कि मोहम्मद कैफ का अंदाजा बिल्कुल सही निकला और आईसीसी ने इस मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। अब इस मैच के रद्द होने का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ा जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मैदान को पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया, जिसके चलते मैदान सूख नहीं सका। बता दें कि भारत के लगभग सभी स्टेडियमों को पूरी तरह से तैयार किया जाता है। इसके अलावा, अन्य देशों में भी ग्राउंड को पूरी तरह से कवर्स से ढका जाता है, ताकि बारिश से मैदान प्रभावित न हो। पानी निकालने और सुखाने के लिए भी अलग-अलग व्यवस्थाएं होती हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा देखने को नहीं मिला।