27 अगस्त को भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया। यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला रहा। हाल ही में अश्विन को लेकर खबरें वायरल हो रही थीं कि वह आईपीएल 2026 में किसी और टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और रविचंद्रन अश्विन के बीच विवाद की खबरें जोर पकड़ रही थीं, लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेकर इन खबरों को शांत कर दिया। रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह अब आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग T20 लीग में नजर आ सकते हैं।
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली बार सीएसके की तरफ से खेलते हुए अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। ऐसे में 18 सालों में उन्होंने आईपीएल से बड़ी रकम कमाई है। चलिए आज हम आपको बता रहे हैं रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से कितनी कमाई की है और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।
छोटी उम्र में रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू किया
रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मद्रास में हुआ था। शुरुआत से ही उनका परिवार क्रिकेट को खूब पसंद करता था, जिसके चलते बेहद छोटी उम्र में रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। लेकिन उनकी शुरुआत बतौर बॉलर नहीं हुई थी। उन्होंने टॉप ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर क्रिकेट शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट में हो रहे बदलाव को समझा और खुद को स्पिन बॉलर के रूप में ढाला। अश्विन ने तमिलनाडु के लिए दिसंबर 2006 में डेब्यू किया था और बेहद ही कम समय में भारत के सिलेक्टर्स की नजरों में आ गए।
शानदार रहा करियर
रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने साल 2009 में आईपीएल में डेब्यू किया और सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आखिरी बार भी आईपीएल में सीएसके के लिए ही खेला। अगर उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 537 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें 156 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही टी20 में 65 मुकाबले खेलकर 72 विकेट अपने नाम किए। रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल करियर जितना शानदार रहा, उतना ही आईपीएल करियर भी सफल रहा। उन्होंने आईपीएल में 220 मुकाबले खेले, जिनमें 187 विकेट अपने नाम किए।
कितनी है नेटवर्थ? जानिए आईपीएल से कितनी की कमाई
रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति पर नजर डालें तो उनकी नेटवर्थ 120 से 130 करोड़ रुपए के बीच आंकी जाती है। क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें नेशनल ड्यूटी के लिए 10 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती थी। इसके अलावा आईपीएल से भी उन्होंने मोटी कमाई की। उन्होंने आईपीएल से 97 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। वह बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए भी जाने जाते हैं। अश्विन के पास चेन्नई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जाती है। उनके पास दुनिया भर में 26 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टीज हैं, लेकिन वह चेन्नई वाले घर में ही निवास करते हैं। रविचंद्रन अश्विन के पास रोल्स-रॉयस और ऑडी Q7 जैसी लक्जरी गाड़ियां भी हैं।





