MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

किस टीम ने जीती है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप? नाम जानकार चौंक जाएंगे आप

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस हमेशा से ही मजेदार देखने को मिलती है। अक्सर लोगों की नजर इस पर लगी रहती है क्योंकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हमेशा चर्चा में रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में किस टीम ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है? चलिए जानते हैं।
किस टीम ने जीती है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप? नाम जानकार चौंक जाएंगे आप

यह तो सभी जानते हैं कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम आता है क्योंकि इन दोनों टीमों ने ही आईपीएल की ट्रॉफी पर कई बार कब्जा जमाया है। कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन ये टीमें बाकी मामलों में सफल टीमों से भी ज्यादा आगे हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक बार ऑरेंज कैप की टोपी जीती है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आईपीएल के इतिहास में कौन सी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है।

हालांकि ऑरेंज कैप वैसे तो खिलाड़ी के ऊपर रहती है, लेकिन खिलाड़ी के आगे टीम का नाम जरूर लिखा जाता है। साल बदल जाते हैं लेकिन ऑरेंज कैप पर लिखा हुआ नाम टीम का हमेशा दर्ज रहता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किस टीम के पास सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप है।

इस टीम ने जीती है सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप

बता दें कि ऑरेंज कैप की रेस में सबसे पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम शामिल है। दरअसल, बैंगलोर की टीम ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप की टोपी जीती है। बैंगलोर की टीम हमेशा से ही दिग्गज खिलाड़ियों से सजी रही है और इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए हैं। क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी इस टीम में नजर आए हैं। कुल मिलाकर टीम ने आईपीएल के इतिहास में चार बार ऑरेंज कैप का खिताब जीता है। आरसीबी ने पहली बार 2011 में ऑरेंज कैप जीता था, क्रिस गेल ने यह कारनामा किया था, जबकि 2012 में भी क्रिस गेल ने ऑरेंज कैप जीतकर टीम को लगातार दो साल लीडिंग रन स्कोरर खिलाड़ी दिया था। इसके अलावा टीम ने 2016 और 2024 में भी ऑरेंज कैप का खिताब जीता। बता दें कि दोनों ही बार विराट कोहली ने यह कारनामा करके दिखाया।

दूसरे नंबर पर है यह टीम

बता दें कि दूसरी सबसे सफल टीम सनराइजर्स हैदराबाद है। हैदराबाद की टीम ने बेहद ही कम समय में अलग छाप छोड़ी है। टीम ने चार बार ऑरेंज कैप जीती है। टीम एक बार ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी है। बता दें कि 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था। उसी दौरान ऑरेंज कैप के लिए डेविड वॉर्नर और विराट कोहली में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि ऑरेंज कैप तो विराट कोहली को मिली लेकिन ट्रॉफी डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने उठाई। दरअसल, हैदराबाद ने पहली बार ऑरेंज कैप पर कब्जा 2015 में जमाया था जब डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था। इसके बाद टीम ने 2017, 2018 और 2019 में भी ऑरेंज कैप जीती। डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं।