Hindi News

ICC टी20 विश्व कप 2026: पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 15 फरवरी को भारत से होगी भिड़ंत

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार, 25 जनवरी 2026 को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व सलमान अली आगा करेंगे। वहीं बाबर आजम को भी टीम में शामिल किया गया है।
ICC टी20 विश्व कप 2026: पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 15 फरवरी को भारत से होगी भिड़ंत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी 2026 से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। अधिकांश टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है तो वहीं रविवार, 25 जनवरी 2026 को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

सलमान अली आगा को बनाया कप्तान

बता दें कि टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व सलमान अली आगा करेंगे। वहीं बाबर आजम को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन मोहम्मद रिजवान और हारिश रऊफ को टीम में जगह नहीं मिली है। फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर्स को भी चुना गया है।

7 फरवरी को पाकिस्तान का पहला मुकाबला

पाकिस्तानी टीम को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत भी शामिल है। पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेलेगी।

आईसीसी की चेतावनी के बीच टीम का ऐलान

बता दें कि टीम की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पाकिस्तान की विश्व कप में भागीदारी को लेकर असमंजस बना हुआ है। हाल ही में आईसीसी ने PCB को टूर्नामेंट से हटने की स्थिति में कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। वहीं PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि टूर्नामेंट में खेलने का अंतिम फैसला सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। उनके इस बयान से साफ है कि टीम घोषित होने के बावजूद पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम मुहर नहीं लगी है।

15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

भारत-पाकिस्तान की टीमें 15 फरवरी को टी20 विश्व कप 2026़ में टकराएंगे। एशिया कप फाइनल खेलने के बाद अब दोनों के बीच महामुकाबला होगा। जो कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इन दोनों देशों के मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहती है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा दर्शक भी इस मैच को देखने को आते हैं।

पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप ग्रुप मैच

पाकिस्तान Vs नीदरलैंड्स: 7 फरवरी, कोलंबो

पाकिस्तान Vs USA: 10 फरवरी, कोलंबो

पाकिस्तान Vs इंडिया: 15 फरवरी, कोलंबो

पाकिस्तान Vs नामीबिया: 18 फरवरी, कोलंबो

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक।