Sun, Dec 28, 2025

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को मिलेगा नया कप्तान

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे से पहले भारतीय कप्तान ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को मिलेगा नया कप्तान

क्रिकेट की दुनिया में इस समय हलचल मच गई है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें रिटायरमेंट की जानकारी दी गई है। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने T20 से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि इसके बाद रोहित टेस्ट और वनडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुछ परेशानियां झेली हैं। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है।

हालांकि अब रोहित शर्मा ने खुद संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है। रोहित शर्मा ने हाल ही में भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताया था। वनडे और T20 में दो बड़े टूर्नामेंट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट से अलविदा कह दिया है।

Instagram पर शेयर को स्टोरी

Rohit Sharma retirement

अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हेलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक गौरव का पल था। प्यार और सपोर्ट के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं वनडे फॉर्मेट में देश के लिए खेलता रहूंगा।” इस दौरान यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा फिलहाल वनडे में खेलते नजर आएंगे और शायद 2027 के वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा रोहित का करियर

बता दें कि टेस्ट में रोहित शर्मा का करियर बेहद ही शानदार रहा है। भारत के लिए उन्होंने 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई। वह 2021 के दौरान प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हुए और 2022 में उन्होंने कप्तानी संभाली। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 40.57 की औसत से रन बनाए। हालांकि घर से बाहर उनका औसत 31.1 रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में रोहित का औसत 24.38 और साउथ अफ्रीका में 16.63 रहा। हालांकि इंग्लैंड में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। इंग्लैंड में रोहित शर्मा का औसत 44.66 रहा। बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट में अब तक 12 शतक लगा चुके हैं।