रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। दरअसल आरसीबी ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने लीग स्टेज में खेले गए सातों अवे मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि मंगलवार, 27 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ टीम ने ये कारनामा किया है। वहीं इस जीत के साथ आरसीबी ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दरअसल यह रिकॉर्ड पहले किसी भी टीम के नाम नहीं था। बता दें कि 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 8 में से 7 अवे मैच जीते थे, लेकिन तब लीग में कुल 16 मैच खेले जाते थे। 2025 में RCB के 7 में से 7 अवे मैच जीतना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है।
RCB ने की IPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी रनचेज
दरअसल RCB ने सिर्फ अवे मैच जीतकर ही नहीं, बल्कि लखनऊ में एक बड़ा रनचेज कर IPL रिकॉर्ड बुक में अपनी खास जगह बना ली है। 228 रनों का पीछा करते हुए टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह न सिर्फ आरसीबी की सबसे बड़ी रनचेज है, बल्कि पूरे IPL इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी सफल रनचेज भी है। बता दें कि इससे पहले RCB का रिकॉर्ड 215 रन का था, जो 2011 में CLT20 के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने दो बार इस रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन RCB की यह रनचेज खास इसलिए रही क्योंकि यह प्लेऑफ से ठीक पहले आई और टीम की फॉर्म का साफ संकेत भी दे गई है। आरसीबी की टॉप रनचेज में अब 228 बनाम LSG (2025), 215 बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया (2011), और 204 बनाम पंजाब (2010) जैसे मुकाबले शामिल हैं। इस तरह टीम ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई कहानी लिख दी है।
जितेश शर्मा ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं इस ऐतिहासिक जीत में जितेश शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने अलग ही रंग भर दिया है। दरअसल जितेश शर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में 85 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। खास बात यह रही कि वे नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जहां से इतनी बड़ी पारी कम ही देखने को मिलती है। जितेश ने इस प्रदर्शन से एमएस धोनी का 2018 में RCB के खिलाफ बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि उस समय धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। इसके अलावा आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज भी इस लिस्ट में पीछे रह गए। जितेश की इस पारी ने यह भी साबित कर दिया है कि RCB के पास अब मिडल ऑर्डर में भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बड़े मुकाबलों में टीम को जीता सकते हैं।





