Thu, Dec 25, 2025

सारा से नैन मिलाते रंगे हाथ पकड़े गए शुभमन गिल! रवींद्र जडेजा ने लिए मजे, वायरल हो रहा वीडियो

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो टीम इंडिया की लंदन में हुई एक डिनर पार्टी का है। इस डिनर पार्टी में सचिन तेंदुलकर का परिवार भी शामिल हुआ था। इस दौरान सारा तेंदुलकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास ही बैठी हुई दिखाई दीं। इस वीडियो में रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
सारा से नैन मिलाते रंगे हाथ पकड़े गए शुभमन गिल! रवींद्र जडेजा ने लिए मजे, वायरल हो रहा वीडियो

इस समय क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित नाम भारतीय कप्तान शुभमन गिल का है। पिछले कुछ समय से शुभमन गिल ने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद आईपीएल में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वह दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। क्रिकेट के अलावा शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रहती है, खासकर उनका नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल का नाम जुड़ रहा है।

दरअसल यह वीडियो इंग्लैंड का ही है, जहां लंदन में एक डिनर पार्टी में टीम इंडिया और सचिन तेंदुलकर का परिवार शामिल हुआ था। यह पार्टी युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक चैरिटी डिनर पार्टी थी। इस दौरान सारा तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ पहुंची थीं।

जानिए वीडियो में क्या दिखाई दिया?

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बैठे हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पास में ही भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के पास उनका परिवार पत्नी अंजलि और बेटी सारा बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल, सचिन के परिवार की तरफ देख रहे थे। तभी अंजलि तेंदुलकर ने गिल को देख लिया, जो सारा तेंदुलकर की ओर देखने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान रविंद्र जडेजा ने गिल के काफी मजे लिए और सभी खिलाड़ी जमकर हंसने लगे।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद एक बार फिर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम जोड़ा जा रहा है। बता दें कि लंबे समय तक दोनों की डेटिंग की खबरें आई थीं, हालांकि दोनों ने इसे लेकर कभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी। अब एक बार फिर इस डिनर पार्टी के बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा है। यह वीडियो अब लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती है या कुछ और। बता दें कि शुभमन गिल ने इसी साल अप्रैल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिछले 3 साल से सिंगल हैं।