Hindi News

WhatsApp पर 1 जुलाई से बदल जाएगा GIFs भेजने का अंदाज, Tenor की जगह अब Klipy करेगा सप्लाई

Written by:Ankita Chourdia
Published:
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 1 जुलाई से ऐप में GIF भेजने और सर्च करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा, क्योंकि कंपनी ने अपने GIF प्रोवाइडर Tenor को बदलकर Klipy के साथ साझेदारी की है।
WhatsApp पर 1 जुलाई से बदल जाएगा GIFs भेजने का अंदाज, Tenor की जगह अब Klipy करेगा सप्लाई

दुनिया भर के करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए चैटिंग का अनुभव जल्द ही बदलने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर अब तक इस्तेमाल हो रहे GIFs (Graphics Interchange Format) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जुलाई से WhatsApp अपने मौजूदा GIF प्रोवाइडर ‘Tenor’ की जगह ‘Klipy’ की सेवाएं लेगा। इस बदलाव के बाद न सिर्फ GIFs की लाइब्रेरी बदलेगी, बल्कि उन्हें भेजने और सर्च करने का तरीका भी पूरी तरह नया हो जाएगा।

यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि WhatsApp को GIFs मुहैया कराने वाली कंपनी Tenor अपनी सर्विस बंद कर रही है। हालांकि, Tenor की सेवाएं आधिकारिक तौर पर 30 जून, 2026 को समाप्त होंगी, लेकिन WhatsApp ने यूजर्स को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए पहले ही नए पार्टनर के साथ डील कर ली है।

क्यों पड़ी नए पार्टनर की जरूरत?

GIFs छोटी, साउंडलेस और लूपिंग एनिमेशन होती हैं, जिनका इस्तेमाल चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए इमोजी की तरह ही किया जाता है। अब तक Google के स्वामित्व वाली कंपनी Tenor यह सर्विस देती थी। Tenor ने अपनी सर्विस बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते WhatsApp को नए विकल्प की तलाश करनी पड़ी। इसी क्रम में Klipy को नए GIF पार्टनर के रूप में चुना गया है, जिसकी सेवाएं 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?

इस अपडेट का सबसे बड़ा असर GIFs को खोजने के तरीके पर पड़ेगा। नए बदलाव के बाद WhatsApp पर GIF कीबोर्ड को दो कॉलम की जगह तीन कॉलम में दिखाया जाएगा। इससे यूजर्स एक साथ ज्यादा GIFs देख सकेंगे और उनके लिए अपनी पसंद का GIF खोजना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। कंपनी का मकसद इस बदलाव के जरिए यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाना है।

बीटा वर्जन में टेस्टिंग शुरू

WhatsApp ने नए GIF प्रोवाइडर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नए फीचर को iOS के लिए जारी हुए व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 26.2.10.70 में देखा गया है। इससे यह साफ है कि कंपनी 1 जुलाई की डेडलाइन से पहले इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करने की तैयारी में है, ताकि यह ट्रांजिशन बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।