MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

टीकमगढ़: फुटबॉल बन जाती है मीडिया…पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर BJP मंडल महामंत्री पर मामला दर्ज़, वीडियो हुआ था वायरल

Written by:Ankita Chourdia
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पत्रकारों के विरोध के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की, जबकि पार्टी के जिला अध्यक्ष ने निंदा करते हुए निष्कासन का आश्वासन दिया है।
टीकमगढ़: फुटबॉल बन जाती है मीडिया…पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर BJP मंडल महामंत्री पर मामला दर्ज़, वीडियो हुआ था वायरल

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मोहनगढ़ के भाजपा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मोदी उर्फ बुल्ले का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें वह मीडियाकर्मियों के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो सामने आने के बाद जिले के पत्रकारों में भारी रोष फैल गया। कई पत्रकार जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए और उन्होंने आरोपी पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकार राकेश भास्कर की शिकायत के आधार पर मोहनगढ़ थाने में FIR दर्ज की गई है।

(वीडियो में गालियां हो सकती हैं)

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 10 अक्टूबर का बताया जा रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पत्रकार समुदाय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने एकजुट होकर पुलिस से संपर्क किया और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने तत्काल संज्ञान लिया।

एसपी ने जतारा के एसडीओपी अभिषेक गौतम को तत्काल मोहनगढ़ थाना पहुंचकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता पत्रकार राकेश भास्कर को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया।

पुलिस की कार्रवाई और दबाव बनाने का आरोप

पीड़ित पत्रकार राकेश भास्कर के शिकायती आवेदन और बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाजपा मंडल महामंत्री धर्मेंद्र मोदी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी बीच, जब थाने में FIR की प्रक्रिया चल रही थी, तब भाजपा के मोहनगढ़ मंडल अध्यक्ष मान सिंह दांगी भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने पीड़ित पत्रकार और पुलिस पर मामला दर्ज न करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। इस घटना से यह भी आरोप लग रहे हैं कि आरोपी पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर पार्टी का संरक्षण प्राप्त है। हालांकि, पुलिस ने किसी भी दबाव में आए बिना कानूनी कार्रवाई पूरी की।

पार्टी जिला अध्यक्ष ने की निंदा

इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि वह संगठन को इस बारे में अवगत कराकर आरोपी पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित करवाएंगे।

“मैं इसकी निंदा करता हूं कि किसी ने पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी की है। मैं संगठन को अवगत कराकर ऐसे व्यक्ति को निष्कासित कराऊंगा।” — राजेश पटेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष

पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के तथ्यों की भी पुष्टि की जा रही है।

टीकमगढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट