MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बीजेपी नेता की मां की अस्थियां चलती ट्रेन से हुईं चोरी, आगरा में चोर रंगे हाथ पकड़ा गया

Written by:Saurabh Singh
Published:
बीजेपी नेता ने बताया कि बैग में उनकी मां के साथ-साथ तीन अन्य रिश्तेदारों की अस्थियां भी थीं, जिनका विसर्जन हरिद्वार में होना था।
बीजेपी नेता की मां की अस्थियां चलती ट्रेन से हुईं चोरी, आगरा में चोर रंगे हाथ पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां हरिद्वार विसर्जन के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ट्रेन में ही अस्थियों से भरा बैग चोरी हो गया। जब नींद खुली तो परिवार वाले हक्के-बक्के रह गए। शोर मचाया गया और चोर को मौके पर ही रंगे हाथ दबोच लिया गया।

चोर की हुई धुनाई

ये घटना ऋषिकेश एक्सप्रेस की है, जो इंदौर से हरिद्वार जाती है। 20 जुलाई की रात बीजेपी नेता अपने 8 परिजनों के साथ लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े। सुबह 4 बजे के आसपास मुरैना और आगरा कैंट के बीच किसी ने एस-2 कोच में घुसकर उनका बैग उठाया और भागने की कोशिश की।

देवेंद्र ईनाणी की नींद खुली और उन्होंने तुरंत शोर मचाया। दूसरे यात्री भी जाग गए और मिलकर चोर को दबोच लिया। पहले थोड़ी बहुत धुनाई हुई। फिर आगरा कैंट स्टेशन पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

 मां और तीन रिश्तेदारों की थीं अस्थियां

बीजेपी नेता ने बताया कि बैग में उनकी मां के साथ-साथ तीन अन्य रिश्तेदारों की अस्थियां भी थीं, जिनका विसर्जन हरिद्वार में होना था। अगर बैग चोरी हो जाता तो पूरा परिवार सदमे में चला जाता।

मोबाइल भी चोरी

यात्रियों ने जब चोर की तलाशी ली तो टॉयलेट से दो खाली पर्स मिले। एक यात्री को यह भी पता चला कि उसका मोबाइल फोन ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। फोन वाला यात्री रिपोर्ट लिखवाने के लिए आगरा में रुक गया, जबकि बाकी ने अपनी यात्रा आगे जारी रखी। जीआरपी ने बताया कि पकड़ा गया चोर ग्वालियर का रहने वाला है। उसकी पहचान और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।