गाजियाबाद: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने हिंदू परिवारों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए नकद इनाम देने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि उनका संगठन चौथे बच्चे के जन्म पर 21 हजार और पांचवें बच्चे के जन्म पर 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगा।
पिंकी चौधरी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि हिंदू समाज में परिवार सीमित होते जा रहे हैं, जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने दावा किया कि कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण अधिक बच्चे पैदा नहीं कर पाते, इसलिए उनका संगठन ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आया है।
पढ़ाई का खर्च उठाने का भी वादा
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में पिंकी चौधरी ने सिर्फ नकद इनाम का ही नहीं, बल्कि बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि चौथे और पांचवें बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी हिंदू रक्षा दल लेगा।
“आज हिंदू समाज में परिवार सीमित हो रहे हैं। कई परिवार आर्थिक कारणों से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में संगठन उनकी मदद करेगा। चौथे बच्चे पर 21 हजार और पांचवें पर 31 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।” — भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी, अध्यक्ष, हिंदू रक्षा दल
पहले भी रहे हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब पिंकी चौधरी अपने किसी बयान या गतिविधि को लेकर विवादों में आए हों। कुछ समय पहले ही गाजियाबाद में तलवारें बांटने के एक मामले में उनका नाम सामने आया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू रक्षा दल से जुड़े 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं और बाद में पिंकी चौधरी को भी हिरासत में लिया गया था।
बयान पर सोशल मीडिया में बहस
पिंकी चौधरी के इस नए ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स उनके इस बयान को भड़काऊ बता रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह बयान एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र बन गया है।





