उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल (IAS Transfer 2025) किया है। एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सहायक कलेक्टर के प्रभार में बदलाव देखने को मिला है। तबादले से जुड़ा आदेश सरकार ने 24 जुलाई 2025 गुरुवार शाम को जारी किया है। बुधवार को तीन आईपीएस अधिकारियों को भी नया पदभार सौंपा गया था।
आईएएस अधिकारी इशिता किशोर को बरेली ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद पर भारती मीणा को नियुक्त किया गया है, जो पहले प्रयागराज सहायक कलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी। वहीं वाराणसी के नए ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट अब नितिन सिंह होंगे, जो पहले सहायक कलेक्टर सीतापुर के पद पर कार्यरत थे। मिर्जापुर के ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह को सौंपी गई है, जो सहायक कलेक्टर पर पर कार्यरत थे। कानपुर नगर के ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद पर अनुभव सिंह को नियुक्त किया गया है।
इन आईएएस अफसरों को भी इधर से उधर किया गया
स्मृति मिश्रा सहायक कलेक्टर कन्नौज को स्थानांतरित करके बिजनौर के ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद पर नियुक्ति मिली है। स्वाति शर्मा को आगरा, सुशील कुमार सिंह को अलीगढ़, वैशाली को कन्नौज और गूंजीता अग्रवाल को बाराबंकी के ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बदायूं ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद पर साई आश्रित शाखमुरी को पदस्थ किया गया है। नारायण भाटिया को हरदोई, काव्या सी. को इटावा, दीपक सिंघलवाल को गाजियाबाद, साहिल कुमार को लखनऊ, रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर, प्रतीक्षा सिंह को अंबेडकर नगर में ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट पद पर भेजा गया है।

इन आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ
23 जुलाई को आईपीएस समेत पांच पुलिस अधिकारियों को नए पद पर भेजा गया था। रोहन पी. कनय को उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य पीटीएस, गोरखपुर पद से स्थानांतरित करके पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है। श्रीमती पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएससी, अनुभाग आगरा को उप महानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ पद पर नियुक्त किया गया है।
सत्येंद्र कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर, प्रतीक्षारत से पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस गोरखपुर पर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं श्रीमती निहारिका शर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर को प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर पद पर नियुक्त किया गया है।






