MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- दंगा कराने के जुगाड़ में लगे हैं, मगर सफल नहीं हो पा रहे

Written by:Saurabh Singh
Published:
राजभर ने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे तब उनके काम किसी से छिपे नहीं हैं। अब सत्ता से बेदखल होकर वह जगह-जगह जातीय टकराव कराने की कोशिश कर रहे हैं।
ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- दंगा कराने के जुगाड़ में लगे हैं, मगर सफल नहीं हो पा रहे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। देवरिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सत्ता से बाहर होने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब प्रदेश में दंगा कराने के जुगाड़ में लगे हैं।

राजभर ने कहा कि जब अखिलेश सत्ता में थे तब उनके काम किसी से छिपे नहीं हैं। अब सत्ता से बेदखल होकर वह जगह-जगह जातीय टकराव कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देवरिया और इटावा में यादव बनाम ब्राह्मण, आगरा में दलित बनाम राजपूत और वाराणसी में राजपूत बनाम राजभर कराने की साजिश रची गई, लेकिन सरकार ने माहौल बिगड़ने नहीं दिया।

‘योगी सरकार में नहीं हुआ कोई दंगा’

राजभर ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से प्रदेश में पूरी तरह शांति का माहौल है। उन्होंने कहा,

“सपा और कांग्रेस की सरकारों में दंगे और कर्फ्यू आम बात थी, लेकिन योगी राज में ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है। सपा अब परेशान है कि कोई मौका मिले तो माहौल बिगाड़ा जाए।”

‘छांगुर बाबा को सपा ने बसाया था’

ओपी राजभर ने यह भी कहा कि छांगुर बाबा को सपा सरकार के दौरान बसाया गया था और जब इसकी जानकारी योगी आदित्यनाथ को हुई, तो तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने सपा और बसपा पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने यादवों और बसपा ने हरिजनों के लिए ही काम किया।

“इन दोनों ने कभी सर्वजन के बारे में नहीं सोचा, इसलिए जनता अब भाजपा और एनडीए के साथ है।”

सुभासपा कार्यालय का उद्घाटन

राजभर देवरिया में सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी के कैंप कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यालय जनता की आवाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाएगा और उन्हें न्याय दिलाने में मदद करेगा। कार्यक्रम के अंत में राघवेंद्र द्विवेदी ने सभी समर्थकों का आभार जताया।