MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

शिवपाल यादव का BJP पर हमला, बोले- हिंदू-मुस्लिम में उलझाकर असल मुद्दों से भटका रही सरकार

Written by:Saurabh Singh
Published:
शिवपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हालत इतनी खराब है कि भाजपा की सरकार में खुद उसके मंत्रियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। मंत्री और नेता आपस में टकरा रहे हैं।
शिवपाल यादव का BJP पर हमला, बोले- हिंदू-मुस्लिम में उलझाकर असल मुद्दों से भटका रही सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार देर शाम मऊ से आज़मगढ़ पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। जनता महंगाई, बेरोजगारी और बिजली संकट से परेशान है, लेकिन सरकार मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों में जनता को उलझा रही है।

कानपुर में मंत्री को धरना देना पड़ रहा

शिवपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हालत इतनी खराब है कि भाजपा की सरकार में खुद उसके मंत्रियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। मंत्री और नेता आपस में टकरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है, इसलिए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी। सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में एक भी नई बिजली यूनिट नहीं लगाई। यही कारण है कि प्रदेश में 3 घंटे से ज़्यादा बिजली सप्लाई नहीं दी जा रही। मंत्री से जब इस बारे में सवाल किया गया तो वे जवाब देने के बजाय नारा लगाने लगे।

भाजपा बांट रही है देश को

भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव बोले कि यह पार्टी देश को पीछे ले जा रही है। यह सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करती, बल्कि जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। शिवपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी सरकार में पुलिस भर्ती समेत अन्य सभी भर्तियां पूरी तरह निष्पक्ष थीं, जबकि भाजपा राज की भर्तियों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग के जरिए भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ₹14,000 की नौकरी में ₹8,000 वेतन दिया जा रहा है, उसमें भी रिश्वत ली जा रही है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में घोटाला

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि इसका निर्माण ब्रिज कॉरपोरेशन को करना था, लेकिन निजी ठेकेदार को दे दिया गया। इस पूरे प्रोजेक्ट में जमकर घोटाला किया गया है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं। मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की महिला मंत्री को ही अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है, तो आम जनता की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विवेक सिंह समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिवपाल यादव रात को आज़मगढ़ के एक गेस्ट हाउस में प्रवास पर रुके, जहां कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।