MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Yami Gautam Wedding : यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ रचाई शादी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Yami Gautam Wedding : यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर के साथ रचाई शादी

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। फेयर एंड लवली गर्ल यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी (Marriage) कर ली है। फिल्म उरी के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ यामी ने एक बेहद निजी समारोह में सात फेरे लिये। शादी की पहली तस्वीर यामी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की।

जैकलीन फर्नांडिस और सोनाक्षी सिन्हा ने किया High Five, फिर हुआ ये

शादी की तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने लिखा है कि “अपने परिवारी के आशीर्वाद के  साथ आज हमने शादी कर ली है। ये निजी उत्सव हमने अपने परिवार के साथ ही मनाया है।” ये मंडप की फोटो है जिसमें दूल्हा दुल्हन दोनों एक दूसरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं और यामी इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं और आदित्य भी शानदार दिख रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)