MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

दीप के साथ-साथ लोगों ने चलाए पटाखे-फुलझड़ियां

Published:
दीप के साथ-साथ लोगों ने चलाए पटाखे-फुलझड़ियां

अलीम डायर अशोकनगर मुंगावली।

दो दिन पहले पीएम मोदी ने जनता के नाम संदेश में अपील की थी कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी देशवासियों को रविवार 5 मार्च की रात 9 बजे 9 मिनट तक रोशनी करनी की अपील की थी। पीएम मोदी ने अपील की थी कि इस दौरान घर की लाइट बंद करनी है और दीप मोमबत्ती मोबाइल की फ्लैश लाइट से प्रकाश करना है। आज रविवार को रात नौं बजे अशोकनगर जिले भर में इसका व्यापक असर देखा गया। शहर के लोगों ने रात 9 बजते ही अपने अपने घर की लाइट बुझाई और बालकनी एवं छत पर दिये तो जलाये ही साथ में पटाखे और फुलझड़ियां भी चलाएं एयर बलून के गुब्बारे भी छोड़े तो कई लोगों ने थाली मंजीरा और शंख भी बजाएं।