MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पत्रकार अलीम डायर को आयरा पत्रकार संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Written by:Mp Breaking News
Published:
पत्रकार अलीम डायर को आयरा पत्रकार संगठन का जिला अध्यक्ष  नियुक्त किया गया

अशोकनगर मुंगावली। 

आयरा ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के द्वारा अलीम डायर पत्रकार को डिस्टिक प्रेसिडेंट जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। जिस पर समस्त पत्रकार साथियों ने और उनके मित्र गणों ने उनके लिए मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी।

मुबारकबाद देने वालों मैं अल्तमस जलाल अजीम खान जमीदार वाहिद खान जमीदार युसूफ खान राहुल ताम्रकार केशव लखेरा  सोनू बापट मोनू चौरसिया शरद लखेरा संजय जैन राहुल जैन मनीष राय स्वदेश शर्मा राजाराम कुशवाहा श्यामलाल ग्वाल भानु दांगी हेमंत यादव बलवीर यादव सहित जिले के सभी पत्रकारों ने बधाईयां दी।