MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ड्राइवर को बस से उतारकर कर रहा था मारपीट, बीच बचाव में उतरी महिलाएं, वीडियो वायरल

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
ड्राइवर को बस से उतारकर कर रहा था मारपीट, बीच बचाव में उतरी महिलाएं, वीडियो वायरल

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। अशोकनगर शहर के गुना रोड के पास एक निजी यात्री बस के ड्राईवर के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि इन युवकों को कोई सामान बस में रखना था मगर बस लेट होने के कारण ड्राइवर ने बस नही रोकी तो उसके साथ गुंडई की गई।

इतना ही नही सरेराह 7-8 लोगो ने ड्राइवर को बस से खींच कर नीचे गिराया एवं उसके साथ मारपीट की। बस में बैठे जायदातर लोग तमाशा देखते रहे ,इसी दौरान कुछ महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और नशे में धुत गन्दी गन्दी गाली देते दिख रहे लोगो से ड्राइवर को बचाया ,इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी बीच बचाव करने पहुच गये।देहात थाने में इस मामले की शिकायत की गई है।