जेनरेटिव एआई को करियर के लिए एक शानदार ऑप्शन माना जाता है। इसमें इमेज, कोड और टेक्स्ट बनाने के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेन्स टूल्स के इस्तेमाल को बताया जाता है। शिक्षा मंत्रालय ने Gen AI से संबंधित कई नए कोर्स (Generative AI Free Courses) की शुरुआत की है। आईआईएम बेंगलुरु और इग्नू ऑफर कर रहे हैं। उम्मीदवार सरकार के फ्री ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल SWAYAM पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस लिस्ट में शामिल दो पाठ्यक्रमों को आईआईएम बेंगलुरू ऑफर कर रहा है। एक कोर्स इग्नू द्वारा ऑफर किया जा रहा है। दोनों ही स्वयं पोर्टल के नेशनल कोऑर्डिनेटर में से एक है। अच्छी बात यह है कि पाठ्यक्रमों को ज्वाइन करने के लिए या पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती। एनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट 28 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को 6 से लेकर 12 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है।
आईआईएम बेंगलुरू के फ्री कोर्स
जेनरेटिव एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल:- इस कोर्स को केवल 18 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। इसकी शुरुआत 12 जनवरी 2026 से होने वाली है। वहीं इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट बेंगलुरू के प्रोफेसर नवीन कुमार भंसाली द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी। अब तक 800 से अधिक स्टूडेंट से ज्वाइन कर चुके हैं। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम है, जो 30 अप्रैल 2026 तक जारी रहेगा।
जेनरेटिव एआई फॉर बिजनेस स्ट्रेटजी परफॉर्मेंस एंड एथिक्स:– अब तक इस कोर्स को 200 से अधिक स्टूडेंट्स ज्वाइन कर चुके हैं। इससे अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों ही उम्मीदवार जुड़ सकते हैं। इसकी अवधि केवल 6 सप्ताह है। इंग्लिश माध्यम में यह उपलब्ध है। यह 30 अप्रैल को खत्म होगा। वहीं इसकी शुरुआत 12 जनवरी से होने जा रही है। इसे प्रोफेशनल्स एंटरप्रेन्योर्स और इन्नोवेटर के लिए डिजाइन किया गया है।
इग्नू का फ्री कोर्स
जनरेटिव एआई फॉर एवरीडे लाइफ इग्नू ऑफर कर रहा है। इसे पूरा करने में केवल 12 सप्ताह का समय लगेगा। पाठ्यक्रम की शुरुआत 1 जनवरी से होगी। वहीं इसका समापन 30 अप्रैल 2026 को होगा। इससे यूजी लेवल के स्टूडेंट ज्वाइन कर सकते हैं। कोर्स में अलग-अलग एआई टूल्स के साथ काम करने, गेमिंग और मूवी में एआई के इस्तेमाल, जेनरेटिव एग्रीकल्चर हेल्थ केयर प्रोग्रामिंग जैसे टॉपिक को शामिल किया गया है। अब तक इस 175 स्टूडेंट ज्वाइन कर चुके हैं।
ऐसे करें ज्वाइन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर टॉप में दिए गए साइन इन या रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा यहां जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- प्रोफाइल क्रिएट होने के बाद कोर्स को ढूँढे और सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।
- निर्धारित समय के भीतर ही क्लासेस शुरू होंगे।





