MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

14 अप्रैल से पलटेगी इन राशियों की किस्मत! शक्तिशाली योग से धनलाभ, करियर-व्यापार में तरक्की, आय में वृद्धि

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
14 अप्रैल को आत्मा पिता के कारक सूर्य का गोचर मेष राशि में होगा तब शुक्र शनि राहु व बुध मीन राशि में मिलकर चतुर्ग्रही योग का निर्माण करेंगे जो कई जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है। आईए जानते है कौन सी है वो राशियां.............
14 अप्रैल से पलटेगी इन राशियों की किस्मत! शक्तिशाली योग से धनलाभ, करियर-व्यापार में तरक्की, आय में वृद्धि

Chaturgrahi Yog 2025 2025 : हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते है, इस दौरान एक राशि में दो या दो से अधिक ग्रहों के आने से योग व राजयोग का निर्माण होगा। इसी क्रम में अब 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही मीन राशि में एक साथ 4 मित्र ग्रह आने से चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है, जो 3 राशियों की किस्मत चमका सकता है।

ज्योतिष के मुताबिक, वर्तमान में ग्रहों के राजा सूर्य, न्याय व दंड के देवता शनि , ग्रहों के राजकुमार बुध, दैत्यों के गुरू शुक्र व मायावी ग्रह मीन राशि में विराजमान है, लेकिन शनि-सूर्य के शत्रु ग्रह होने से हर राशि के जातकों को शुभ फल नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में 14 अप्रैल को जब सूर्य मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे तो सभी मित्र ग्रहों के मिलने से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा।

चतुर्ग्रही राजयोग से 3 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ

मीन राशि: आपकी राशि में चतुर्ग्रही राजयोग का बनना जातकों के लिए बेहद लकी साबित हो सकता है, क्योंकि यह शुक्र की उच्च राशि है, जिससे मालव्य राजयोग पहले से ही बना है। शनिदेव का आर्शीवाद भी मिलेगा। विदेश में रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। अचानक किसी यात्रा पर जा सकते हैं। भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। सरकारी कामों में सफलता हासिल हो सकती है।वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती है।धार्मिक व अध्यात्म कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

मकर राशि : चतुर्ग्रही योग का निर्माण जातकों को विशेष फल की प्राप्ति करवा सकता है। नौकरीपेशा को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि का भी लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके व अटके काम अब पूरे होंगे। व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है। रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आय में वृद्धि के प्रबल योग है।

कुंभ राशि: चतुर्ग्रही योग जातकों के लिए बेहद फलदायी सिद्ध हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। लंबे समय से अटके रूके काम पूरे होंगे। नई योजनाएं कारगर साबित होंगी।विदेशी माध्यम से आपको खूब धन लाभ हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। नौकरी में नए अवसर मिल सकते है।शनि साढ़ेसाती का अंतिम चरण है, भविष्य में लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में अपार मुनाफा और नई डील मिल सकते है।

शनि का मीन राशि में उदय

29 मार्च को कर्मफल दाता और न्यायाधीश शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर किया है और 4 अप्रैल को मीन राशि में ही उदित हो गए है, ऐसे में मकर मिथुन व धनु राशि के जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होगी। हालांकि मेष तुला सिंह और वृश्चिक राशि के लिए यह नकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)