जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना पहला कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV ‘Urban Cruiser Ebella’ से पर्दा उठाया है, जो देश में तेजी से बढ़ते कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में मुकाबला करेगी।
दिलचस्प बात यह है कि यह कार मारुति की आने वाली इलेक्ट्रिक विटारा (e Vitara) का ही एक रीबैज्ड वर्जन है। दोनों गाड़ियां एक ही प्लेटफॉर्म, बैटरी और तकनीक साझा करती हैं, लेकिन टोयोटा ने एबेला को एक अलग और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया है। कंपनी ने 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि कीमतों की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी।
डिजाइन और एक्सटीरियर
टोयोटा ने अर्बन क्रूजर एबेला को एक बेहद आकर्षक और भविष्य की कार जैसा लुक दिया है। इसके फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप और पिक्सल-स्टाइल DRLs दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल काफी हद तक ई-विटारा जैसा ही है, लेकिन इसमें 18-इंच के नए अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग और शार्क फिन एंटीना इसे एक प्रीमियम फील देते हैं। पीछे की तरफ, कूपे जैसा डिजाइन और कनेक्टेड LED टेललैंप्स इसे एक स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
कार का केबिन ब्लैक और टैन थीम पर आधारित है, जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। डैशबोर्ड पर डुअल-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। यह सिस्टम वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, यात्रियों के आराम के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, JBL का प्रीमियम साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग और एक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी, रेंज और मुकाबला
सुरक्षा के लिहाज से भी यह SUV काफी एडवांस्ड है। इसमें 7 एयरबैग्स के साथ लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक दी गई है। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
कंपनी का दावा है कि अर्बन क्रूजर एबेला एक बार फुल चार्ज होने पर 543 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti e Vitara, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से होगा।





