MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

फ्रिज से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
फ्रिज से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बुधवार को एक फ्रिज से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक में सवार ट्रक ड्रायवर और क्लीनर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में ट्रक में रखे सभी फ्रिज पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। 

जानकारी अनुसार घटना मुंबई-आगरा मार्ग पर सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र की है। फ्रिज से भरा एक ट्रक मुुंबई से इंदौर की ओर जा रहा था। इस दौरान गवाड़ी गांव के पास अचानक ड्रायवर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक में मौजूद ड्रायवर और क्लीनर ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच वहां ग्रामीण इक_ा हो गए और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद नगर पालिका का दमकल मौके पर पहुंचा और ट्रक में लगी आग को बुझाया। इस घटना में ट्रक में रखे सभी फ्रिज भी जल गए।