भोपाल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शहर में 8 निरीक्षकों के प्रभार में बदलाव किया है, इनमें से पुलिस लाइन में अटैच 5 निरीक्षकों/कार्यवाहक निरीक्षकों को थानों का प्रभार मिला है वहीं टीटी नगर थाने के टीआई को बतौर सजा लाइन अटैच किया गया है, उनके थाना क्षेत्र में 12 मई को स्कूल बस हादसा हुआ था जिसमें 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे ।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय ) नगरीय पुलिस भोपाल श्रद्धा तिवारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में आठ पुलिस अधिकारियों के नाम हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ किया गया है, सूची में निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षक दोनों के नाम है इसमें 4 निरीक्षक और 4 कार्यवाहक निरीक्षक हैं।
इन 8 पुलिस अधिकारियों के Transfer
- कार्यवाहक निरीक्षक अनुरागलाल को थाना प्रभारी पिपलानी से अपराध शाखा भेजा है।
- कार्यवाहक निरीक्षक चंद्रिका यादव को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी पिपलानी पदस्थ किया है।
- निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी श्यामलाहिल्स की जिम्मेदारी दी है।
- निरीक्षक सुधीर कुमार अरजरिया को थाना प्रभारी टीटीनगर से हटाकर रक्षित केन्द्र भोपाल अटैच किया है।
- कार्यवाहक निरीक्षक मानसिंह चौधरी को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी टीटीनगर बनाया है।
- निरीक्षक बृजेन्द्र मर्सकोले को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी गांधीनगर की जिम्मेदारी दी है।
- कार्यवाहक निरीक्षक महेश लिल्हारे को थाना प्रभारी अयोध्यानगर से अपराध शाखा भेजा है।
- निरीक्षक संदीप पवार को रक्षित केन्द्र भोपाल से थाना प्रभारी अयोध्यानगर पदस्थ किया है।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय तबादला आदेश






