Hindi News

भोपाल में आज संस्कृति का उत्सव: प्रेमचंद के नाटकों का मंचन, बच्चों के लिए विंटर चिल्ड्रन फेस्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
भोपाल आज कला, साहित्य और बच्चों की खुशियों से गुलजार रहेगा। हिंदी भवन में मुंशी प्रेमचंद के नाटकों का निःशुल्क मंचन होगा, वहीं बच्चों के लिए विंटर चिल्ड्रन फेस्ट, स्टोरी फेस्ट और कई सामाजिक आयोजन शहर को खास बना रहे हैं।
भोपाल में आज संस्कृति का उत्सव: प्रेमचंद के नाटकों का मंचन, बच्चों के लिए विंटर चिल्ड्रन फेस्ट

हम जब किसी शहर को जीवंत कहते हैं तो उसका मतलब सिर्फ इमारतें या सड़कें नहीं होता, बल्कि वहां की संस्कृति, कला और लोगों की भागीदारी होती है। आज भोपाल कुछ ऐसा ही नजारा पेश कर रहा है। साहित्य प्रेमियों, रंगमंच से जुड़े लोगों और बच्चों के लिए आज का दिन बेहद खास है।

शहर में एक ही दिन में नाटक, बच्चों का फेस्ट, स्टोरी इवेंट, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम और शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई कार्यक्रम आम लोगों के लिए निःशुल्क हैं, ताकि हर वर्ग बिना किसी रुकावट के संस्कृति से जुड़ सके। आज का सबसे खास आकर्षण मुंशी प्रेमचंद के नाटकों का मंचन है। हिंदी साहित्य के महान लेखक प्रेमचंद की कहानियां आज भी समाज की सच्चाई दिखाती हैं। इन्हीं कहानियों को रंगमंच पर जीवंत किया जा रहा है।

कार्यक्रम की पूरी जानकारी

कार्यक्रम आज हिंदी भवन, भोपाल में शाम 7 बजे से आयोजित होगा। इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। इस मौके पर मुंशी प्रेमचंद की चर्चित कहानियों पर आधारित ‘पूस की रात’ और ‘नेताजी’ नाटकों का मंचन किया जाएगा, जिनमें गरीब किसान, समाज की विडंबनाएं और आम आदमी की पीड़ा को सरल और प्रभावी ढंग से दिखाया गया है।

प्रवेश निःशुल्क

इस आयोजन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। इसका मकसद साफ है साहित्य और रंगमंच को सिर्फ चुनिंदा लोगों तक सीमित न रखना, बल्कि आम जनता तक पहुंचाना। छात्र, शिक्षक, परिवार और बुजुर्ग हर कोई इस नाट्य मंचन का आनंद ले सकता है। हिंदी भवन में आज शाम साहित्य प्रेमियों की अच्छी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

बच्चों के लिए शुरू हुआ विंटर चिल्ड्रन फेस्ट

आज भोपाल में सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी खास आयोजन शुरू हो गया है। विंटर चिल्ड्रन फेस्ट का आगाज आज से हो चुका है। इस फेस्ट में बच्चों के लिए कहानी सुनाने के सत्र, ड्राइंग और पेंटिंग एक्टिविटी, खेल और मनोरंजन, सीखने वाले छोटे-छोटे वर्कशॉप, जैसी गतिविधियां रखी गई हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और स्क्रीन से दूर करके रचनात्मक चीजों से जोड़ना है।